अब भूमि के डिजिटल नक्शे तैयार होंगे

0

झाबुआ। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नेशनल लेंड रिकाडर््स माडनाइजेशन योजनांतर्गत प्रदेश के नगरेत्तर एवं नगरीय क्षेत्र की भूमि का आधुनिक तकनीकी से सर्वे-रीसर्वे कर डिजिटल नक्शा एवं अभिलेख तैयार किया जाना है। यह कार्य मेसर्स सत्रा इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड हैदाराबाद द्वारा पूर्ण किया जाएगा। झाबुआ जिले के भीमपुरा, टिमरवानी बहादुरपाडा, तेजपुरा, गुणावद, नवापाडा पाल, सजेली तेजा भीमजीसाथ, मोइबागेली, जूनाखेड़ा बडलीपाड़ा, गेलरकलान, फतेपुरा, तम्बोलिया, कंजीवानी, टिकडी बोडिया, हिडीबड़ी, थांदला, झाबुआ, झकनावदा में सर्वे कार्य में कंट्रोल पाइ्रंट स्थापित किए जाकर कार्य किया जाएगा। कार्य की माॅनिटरिंग के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अधीक्षक भू-अभिलेख पाटीदार द्वारा निर्देश जारी किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.