अक्टूबर माह में भी जारी था कोरोना का कहर; नवंबर में भी पकड़ी गति

- Advertisement -

रितेश गुप्ता @थांदला

 बीते 1 महीने से नगरवासी एवं अंचल वासी कोरोना के कहर को नजरअंदाज कर रहे थे परंतु कोरोनावायरस जारी रख रहा था एवं आमजन बेफिक्र होकर बिना मास्क सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना अपने निजी कार्यों को कर रहे थे। परंतु यह नजरअंदाजी अब थांदला नगर पर फिर से भारी पडऩा शुरू हो चुकी है। नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं एवं त्योहार-शादियों के चलते बाजार में जमकर भीड़ भी उमड़ रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में 60 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए थे जबकि नवंबर माह में जिसके अभी 10 दिन और शेष है में 20 दिनों में 44 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि अब तक थांदला नगर में कुल 399 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 100 से अधिक लोग बीते एक से डेढ़ माह में आए हैं। कार्बेट सेंटर में भी अभी से लोग उपचार ले रहे हैं जबकि कोराना से अब तक 6 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। अभी थांदला नगर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 36 है एवं बीते 24 घंटों में 3 लोगों को और कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है ।कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना का कहर लगातार जारी था जब पूरा नगर एवं व्यापारी गण दिवाली व अन्य त्योहारों की ग्राहकी में लगे थे तब भी कोरोना अपने पैर पसार रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का कहना है कि आमजन व व्यापारी अपनी ओर से पूर्ण सतर्कता रखें। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर का उपयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें अन्यथा कोरोना पुन: नगर में अपनी जड़ें फैला देगा।