अवैध रूप से रेत परिवहन पुलिस हुई सख्त : 7 वाहनों को जब्त कर 165 घनमीटर रेत की बरामद, वाहनों पर होगी राजसात की कार्रवाई

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि अवैधरूप से रेत परिवहन कर शासन के राजस्व का नुकसान करनें वालों की लगातार शिकायतें मिल रही थीए जिस पर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा निगाह रखी गई तथा रेत परिवहन मार्ग के थानों को इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिये गये। इसी के तारतम्य में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा तीन थानों क्षैत्रों में अवैध रेत परिवहन करनें पर कार्यवाही की गई जिसमें 5 अपराध पंजीबद्ध किये गये है जिसमें थाना सोरवा में 2, चांदपुर में 1 एवं कोतवाली में 2 अपराध हैं। उक्त दर्ज अपराधों में 5 डम्पर कुल कीमती करीबन 75 लाख, दो ट्राला कीमती करीबन 20 लाख रुपए है। इस प्रकार कुल 5 अपराधों में 7 वाहन जब्त किये जाकर करीबन 95 लाख रुपए के वाहन जब्त की कार्यवाही की गई है। उपरोक्त 5 प्रकरणों में जब्त 7 वाहनों के राजसात की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव जिला दण्डाधिकारी को भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध लगातार सूक्ष्मता से नजर बनाये हुये हैं तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी स्तर पर किसी को भी नहीं बख्शा जावेगा। इनके विरूद्ध अलीराजपुर पुलिस की लगातार प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.