नानपुर से जितेंद्र वाणी
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के नानपुर में पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा की पावन प्रेरणा से उनकी निश्रा में प्राचीन तीर्थ की स्मृति के रुप में स्थापित नांदुरी तीर्थ में वैशाख शुक्ल पंचमी 6 मई को पुण्य सम्राट गुरुदेव श्री के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवंतो की पावन निश्रा में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा।

 
						 
			