मध्य प्रदेश सहित गुजरात एवं राजस्थान में प्रसिद्ध पीपलखुट्टा हनुमंत आश्रम के दाड्की वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध महंत श्री श्री 1008 जमनादास जी महाराज की पुण्यतिथि वर्तमान पीपल कोटा आश्रम महंत श्री श्री 1008 दयाराम दास जी महाराज साहब के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर परम पूजनीय जमनादास जी महाराज की मूर्ति का अभिषेक पूजन अर्चन कर महाआरती उतारी गई एवं आश्रम के सैकड़ों अनुयायियों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के साथ आज के कार्यक्रम को मनाया गया साथ ही साथ आज नरसिंह जयंती भी है इन दोनों सहयोग को सहज पुण्य लाभ पीपलखूंटाआश्रम के अनुयायियों द्वारा दूर-दूर से आकर पूजन अर्चन महा आरती एवं महा प्रसादी का पुण्य लाभ लिया गया यह आश्रम मध्य प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो कि मध्य प्रदेश राजस्थान एवं गुजरात की बॉर्डर पर स्थित होने के चलते सभी राज्यों के अनुयाई बड़ी मात्रा में यहां पर आकर धर्म लाभ लेते हैं उपस्थित महंत श्री श्री 1008 दयाराम जी महाराज साहब के सानिध्य में संपूर्ण कार्यक्रम बड़े आत्मीयता एवं तन्मयता के साथ संचालित किए जा रहे हैं साथ ही साथ दाड्की वाले बाबा के नाम से समूचे क्षेत्र में जाने पहचाने जाते हैं इस अवसर पर गणमान्य नागरिक के अलावा दर्जनों संत महात्माओं ने भी उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया
Trending
- उदयगढ़ में धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव
- अनाज लेकर आ रही पिकअप पलटी, एक की मौत
- बाल संस्कार ज्ञानशाला में हनुमान चालीसा के सुंदर लेखन में कृतिका पाटीदार ने हासिल किया पहला स्थान
- कलेक्टर निराश्रित बालकों को कपड़े एवं पुस्तके भेंट कर छात्रावास में दाखिला दिलाने के दिए निर्देश
- ग्रीष्म ऋतु में बढ़े तापमान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदला
- श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय के लिए हुआ भूमिपूजन
- मप्र वन कर्मचारी संघ ने डीएफओ को बताई समस्याएं, ज्ञापन सौंपा
- मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड ने की झकनावदा मंडल की कार्यकारिणी घोषित
- आपसी विवाद में पुत्र ने ली पिता की जान
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 51 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया