मध्य प्रदेश सहित गुजरात एवं राजस्थान में प्रसिद्ध पीपलखुट्टा हनुमंत आश्रम के दाड्की वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध महंत श्री श्री 1008 जमनादास जी महाराज की पुण्यतिथि वर्तमान पीपल कोटा आश्रम महंत श्री श्री 1008 दयाराम दास जी महाराज साहब के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर परम पूजनीय जमनादास जी महाराज की मूर्ति का अभिषेक पूजन अर्चन कर महाआरती उतारी गई एवं आश्रम के सैकड़ों अनुयायियों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास के साथ आज के कार्यक्रम को मनाया गया साथ ही साथ आज नरसिंह जयंती भी है इन दोनों सहयोग को सहज पुण्य लाभ पीपलखूंटाआश्रम के अनुयायियों द्वारा दूर-दूर से आकर पूजन अर्चन महा आरती एवं महा प्रसादी का पुण्य लाभ लिया गया यह आश्रम मध्य प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो कि मध्य प्रदेश राजस्थान एवं गुजरात की बॉर्डर पर स्थित होने के चलते सभी राज्यों के अनुयाई बड़ी मात्रा में यहां पर आकर धर्म लाभ लेते हैं उपस्थित महंत श्री श्री 1008 दयाराम जी महाराज साहब के सानिध्य में संपूर्ण कार्यक्रम बड़े आत्मीयता एवं तन्मयता के साथ संचालित किए जा रहे हैं साथ ही साथ दाड्की वाले बाबा के नाम से समूचे क्षेत्र में जाने पहचाने जाते हैं इस अवसर पर गणमान्य नागरिक के अलावा दर्जनों संत महात्माओं ने भी उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया
Trending
- यातायात पुलिस ने जब्त किए मोडिफाइड साइलेंसर
- आज़ादी के 75 साल बाद भी पानी को तरस रहे आदिवासी — 900 मीटर दूर से लॉरी में लाना पड़ता है पानी
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया