झाबुआ। पंचकुई स्थिति ग्रोटो में प्रत्येक दिन शाम को 4.30 बजे से पवित्र नोवेना एवं मिस्सा बलिदान का आयेाजन 5वे दिन भोपाल धर्मप्रांत के फा. टोमी पल्ली पुरोहित आष्टा मुख्य याजक के रूप में एवं फादर थोमस पीपी रेक्टर सेमनरी आष्टा, फादर अमुद कनी, फादर एल एलियास, पल्ली सचिव रूपसिंह भूरिया के विषिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें मिस्सा बलिदान का विषय था ‘समर्पित जीवन का आदर्श (संत लुकस 1:45-56) के द्वारा अपने अनुभव को जोड़ते हुए समर्पित जीवन जैसे फादर, सिस्टर्स एवं बप्तिस्मा प्राप्त सभी ईसाई भाई बहन जिन्हें समर्पित आदर्श जीवन जिने की कला पवित्र बायबल द्वारा बताये गये रास्तों पर चलकर एक सही मानवीय जीवन जीने का संदेश देते है। कृपाओं की मां मरियम की उपस्थिति एवं मध्यस्ता द्वारा प्रत्येक दिन हजारों लोग सभी धर्मावलंबियों को आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक और भौतिक लाभ प्राप्त करते आ रहे हैं। आज कृपाओं की माता के नाम पर इस भीलांचल में ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलावा पड़ौसी राज्यों से भी श्रद्धालु प्रत्येक दिन इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर उपस्थित होकर दिल से प्रार्थना करते आ रहे हैंै। जिनको कृपाओं की माता मरियम द्वारा लाभन्वित हुए हैं वे उपस्थित होकर धन्यवाद स्वरूप स्थानीय संस्कृती के अनुरूप भेंट अर्पित कर मिस्सा बलिदान चढ़ाते हैं एवं जो कोई अपने विशेष मनोकामनाओं की प्राप्ती हेतु मां मरियम से निवेदन करते हैं वे भविष्य मेें मनोकामना पूर्ण होने पर ग्रोटो पर स्वयं रूबरू होकर पवित्र मिस्सा व धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। प्रत्येक दिन कार्यक्रम में झाबुआ, राणापुर, पिपलिया, गोपालपुरा, मोहनकोट, थांदला, बड़ी धामनी, झापादरा, डूंगरीपाड़ा, मेघनगर के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ ले रहे है। साथ ही रात्री में नौ दिन तक गरबा नृत्य युवाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रत्ना गरवाल, मथियास भूरिया, अजय गमार, प्रकाश वसुनिया, ईगुसिह गणावा, पेत्रुस डामोर, दिदास दाहमा, मरिया डामोर के अलावा युवा संगठन पंचकुई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। उक्त जानकारी पी.आर.ओ. ्रफ्रांसिस कटारा द्वारा दी गयी।
Trending
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल
- कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया
- जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल
- कृष्णा फासकेम में मजदूर की हादसे में हुई मौत
- खंडेला धाम से आए रथ का आम्बुआ के खंडेलवाल परिवार ने किया स्वागत
- ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन