हिन्दू युवा जनजाति संगठन मेघनगर में मनाई माता शबरी जयंती

0

आज मेघनगर में शबरी जयंती का कार्यक्रम भगवान शंकर मंदिर से शोभा यात्रा के रुप में प्रारंभ होकर बाफना आश्रय सभा स्थल पहुंच कर माता शबरी को दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर शबरी जयंती महोत्सव मनाया गया, कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि के रुप में पधारे संगठन प्रमुख श्री कमल डामोर ने संबोधन करते हुऐ बताया कि जनजाति समाज में कई महापुरुषों ने जन्म लिया था जिनकी प्रेरणा से आज हम सभी युवाओं को संगठित होकर सनातन संस्कृति की रक्षा करना होगा, देश में फैल रही दूषित विचार धारा जातिवाद जहर को खत्म करने के लिए माता शबरी और भगवान श्री राम के मिलन के उदा: को गांव गांव नगर नगर जन जन तक हमे पहुंचाना होगा देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए सामाजिक समरसता के लिए निरंतर कार्य करते रहना होगा और समाज में फैल रहे जातीवादी जहरीले सांपो का विनाश कर राष्ट्र हित कार्यों को मजबूती से आगे बढाना होगा जनजाति समाज में कई महापुरुषों क्रांतिकारी पैदा हुऐ जिन्होंने केवल खुद और खुद के समाज के लिए ही नही लड़े बल्कि पुरे राष्ट्र के लिए वीरगति को प्राप्त हुऐ थे, राणा पूंजा भील और महाराणा प्रताप का सबसे बड़ा उदाहरण है जो भीलो ने राणा प्रताप का साथ देकर मुगलों को धूल चटाई थी,

कार्यक्रम में पधारे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धनसिंह भूरिया ने अपने शब्दो में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुऐ कहा की हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा हो रहे सभी कार्य बहुत शानदार है जिसको मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है राष्ट्र के लिए कई वीरों ने बलिदान दिया है, हमे समय देकर राष्ट्र में जनजागरण करना होगा माता शबरी जयंती जैसे कार्यक्रम लगातार होने की आवश्यकता है समाज में कई जातिवादी लोग पैदा हुऐ हैं उन्हें नष्ट करना होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे संगठन प्रवक्ता श्री रादू बारिया एव मेघनगर ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन संगठन के कार्यक्रता श्री प्रेम सिंह गुड़िया द्वारा किया, स्वागत भाषण राहुल वसुनिया और झाबुआ जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह भूरिया ने आभार वक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.