झाबुआ में राजवाड़े पर युवकों के 2 समूहों को हुडदंग करना पड़ा भारी; पहुंचाए गए जेल…

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

कल रात शहर के राजवाड़ा चौक पर रात करीब 12 बजे के आस पास किसी बात को लेकर युवाओं के 2 समूहों में विवाद हो गया था, बोलचाल से शुरू हुए इस विवाद ने कुछ ही पलों में मारपीट एवं अराजकता का रूप ले लिया था.. राजवाड़े पर तैनात पुलिस बल ने भारी मशक्कत के बाद इन युवकों को तितर बितर किया था, रात में ही इनमे से कुछ युवकों को कोतवाली पर लाया गया था एवं एक दूसरे के खिलाफ इन्होंने प्राथमिकी दर्ज की थी, मारपीट के दौरान एक दो युवकों के सिर में गंभीर चोट भी आई थी , आज पुलिस ने तत्काल जांच कर शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से इन 8 युवकों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर झाबुआ एसडीएम के समक्ष पेश किया, जिनमें से 7 युवकों को एसडीएम झाबुआ के आदेश पर वारंट जारी कर जेल पहुंचा दिया गया है, एक युवक के सिर में गंभीर चोट आने से उसे जमानत दी गई है। विदित है कि प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है , किसी भी तरह की हुड़दंग, अराजकता एवं ऐसा कोई कार्य जिससे शांति व्यवस्था खराब हो इस पर पुलिस एवं प्रशासन बेहद सख्त है, तत्काल कार्रवाई की जा रही ।है इसी तारतम्य में इन सात युवकों पर भी कार्रवाई की गई है।

चूंकि ये युवक कम उम्र के हैं, नाम छापने पर उनके भविष्य पर खतरा बन सकता है, इसलिए हम उनके नाम नहीं छाप रहे हैं उम्मीद है इस सीख के बाद इस तरीके की घटना ना हो , एवं नवरात्रि के जो 2 दिन शेष है, वे शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.