अपने चहते नेता को टिकट नहीं मिला तो माधोसिंह डावर के निवास पर एकत्रित हुए समर्थक, चुनाव लड़ने का बनाया दबाव

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

कांग्रेस से भाजपा में आए विशाल रावत को भाजपा ने जोबट विधानसभा चुनाव से टिकट दिया है। जबकि टिकट की दौड़ में पूर्व विधायक माधोसिंह डावर भी थे। लेकिन इन्हें टिकट नहीं दिया गया। टिकट होने के अगले ही दिन डावर के समर्थक उनके निवास पर मिलने पहुंचे। सभी ने एकजुट होकर कहा माधु दादा आप चुनाव लड़ो। कार्यकर्ताओं ने डावर पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया। 

जिला पंचायत सदस्य भदु पचाया ने भी डावर से मुलाकात की। उधर, कालिका माता मंदिर परिसर में बैठक रखी गई। जिसमें बड़ी संख्या में डावर के समर्थक जुटे। पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, जोबट मंडल अध्यक्ष रमेश डावर, आज़ाद नगर मंडल अध्यक्ष, भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया, जोबट से पूर्व नप अध्यक्ष दीपक चौहान, मंडी अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव,  ग्राम पंचायत काबरीसेल के सरपंच भारचंद भूरिया ने माधोसिंह डावर को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा आप चुनाव लड़ोगे ताे हम तुम्हारे साथ है। शंकर बामनिया ने कहा आप जैसा नेता अगर हमारे बीच रहे तो हम भारी बहुमत से जिताएंगे। भील सेना संगठन ने समर्थन दिया। पूरी बैठक में सभी ने विशाल रावत का विरोध जताया। बैठक के दौरान माधाेसिंह डावर ने कहा पार्टी के द्वारा दबाव बनाने पर या बंद कमरे में निर्णय नही करूँगा आप पार्टी के पदाधिकारियों मण्डल अध्यक्ष जनपद सदय सरपंच कार्यकर्ताओ द्वारा जो भी निर्णय देंगे उसपर में खरा उतरूंगा। आप सभी की भावनाओं का मैं सम्मान करता हूं। आज जो बैठक की गई है इस मामले की जानकारी मैं पार्टी स्तर पर ऊपर दूंगा। इसके बाद ही आगे कदम उठाएंगे। बरझर मंडल अध्यक्ष, खट्टाली मंडल अध्यक्ष व आम्बुआ, उदयगढ़, जोबट, खट्टाली, कट्ठीवाड़ा, सर्दी से पदाधिकारी महामंत्री मंडल संयोजक एवम जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और सरपंच बैठक में शामिल होकर जोबट विधानसभा भाजपा के उम्मीदवार को लेकर विरोध जताया।