नही दिखा चांद, समाजजन लगाए रहे आसमान पर निगाहे; शुक्रवार को मनेगी ईद

0
सलमान शैख़@ झाबुआ Live
उम्मीद थी कि आज शाम को चांद दिख जाएगा जिसके बाद कल समाजबंधु ईद मनाते, लेकिन समाजबंधु आसमान में निगाहे लगाए रहे, लेकिन चांद नहीं दिखा। जिसके कारण पेटलावद में मुस्लिम समाज परसो शुक्रवार को ईद का पर्व मनाएंगे।
शुक्रवार को शासन की गाइडलाइन के अनुसार सुबह 5 नमाजी ईदगाह में नमाज अदा करेंगे। बाकी सभी समाजजन अपने-अपने घरों में नमाज अदा करेंगे।
आपको बता दे कि इस रोज मुस्लिम भाई नमाज से पहले सुबह घर से सिवइयां, खीर-खुरमा, खाकर, नए कपड़े पहनकर और इत्र लगाकर मस्जिद जाते हैं। सदका एक फित्र (खैरात) बांटी जाती हैं। रमजान खत्म होते ही सब्बाल की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है। यह दिन इस्लामी तारीख में खुशी मनाने या खुशी बांटने का दिन हैं। ईद का दिन इनाम का दिन हैं। अल्लाह रोजे के बदले इन का सवाब और अपनी रिजा अता फरमाता हैं, लेकिन विश्वव्यापी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण चल रहे कोरोना कर्फ़्यू से ईद का पर्व सदगीपुर्वक मनाया जाएगा। इस बार भी ईद की खुशियां देखने को नही मिलेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.