झाबुआ जिले में जारी है नशे का कारोबार; ब्राउन शुगर के साथ धराया फिर 1 युवक …

0

जिले में लंबे समय से ब्राउन शुगर का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। शनिवार रात को भी जिले के मेघनगर में पुलिस ने एक युवक को हजारों रूपए की ब्राउन शुगर के लाते गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 21.30 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली थी कि मेघनगर से करीब 1 किमी दूर गुजरपाड़ा रोड़ पर एक युवक ब्राउन शुगर ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने पाइंट बनाकर चैकिंग शुरू की। इसके बाद पुलिस ने एक युवक को रोका, जब उसकी चैकिंग की गई तो उसके जेब से हजारों की ब्राउन शुगर पुलिस को मिली। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई, जहां यह ब्राउन शुगर जावरा से लाना उसने बताया। पकड़ाया युवक का नाम अभय पिता केजू डामर है, जो हत्यादेली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
मामले में पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही हैं, कि वह इसे कहां सप्लाय करने जा रहा था। इसी के साथ पुलिस उसे न्यायालय में पेश करकर न्यायाधीश से पुलिस रिमांड की मांग भी करेगी। ताकि इस मामले में जिले में नशे के कारोबार करने वाले माफियाओं को पकड़ सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.