एलएनटी प्लांट के पास नर्मदा नदी ने उगला लापता युवक का शव; परिवार में पसरा मातम …

May

अजय मोदी /योगेन्द्र राठौड@ आलीराजपुर Live
विगत 25 जुलाई को ग्राम छोटी वेगलगाव निवासी गटु उम्र 29 वर्ष घर से लापता हो गया था, परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस चौकी उमराली थाना सोण्डवा को दी । दिनांक 31 जुलाई की दोपहर को गटु का शव ग्राम झंडाना में निर्माणाधीन एलएनटी प्लांट के समीप नर्मदा में तैरता पाया गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी। जिसके पश्चात पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर उसकी कि शिनाख्त मृतक  व्यक्ति के परिजन से की गई तो उसके पिता मोटला द्वारा पुलिस को बताया गया की उक्त शव गटु का है। चौकी उमराली से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 25 जुलाई को हुई तेज बारिश में उक्त व्यक्ति के बह जाने की संभावना जताई गई थी। जिसकी गुमशुदगी की सूचना 27 जुलाई को पुलिस चौकी उमराली थाना सोंडवा में दर्ज की गई । जिसकी जांच चौकी उमराली द्वारा की जा रही थी,कल दिनांक 31 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति का शव नर्मदा में तैरता पाया गया है। जब पुलिस ने जांच की तो उक्त शव गटू का होना पाया गया मृतक के पिता मोकला द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी। पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 42 दर्ज कर बॉडी जप्त कर पोस्टमार्टम हेतु दी गई।