खच्चरटोडी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोसलिया मंडल द्वारा सोमवार को पथ संचलन निकाला गया। इसमें बडा घोसलिया मंडल के अन्तर्गत आने वाले 14 गांवो के स्वयंसेवक घोष पर कदमताल करते हुए गांव में अनुशासित तरीके से निकले।खच्चरटोडी सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में एकत्रीकरण हुआ। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह खंड कार्यवाह दिनेश पारगी का बोद्धिक हुआ।
