क्लस्टर लेवल की जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाइन निराकरण हेतु शिविर लगाया गया…,

0

जितेंद्र वर्मा/जोबट

मंगलवार को आंगनवाड़ी भवन बरखेड़ा,पंचायत पहाड़वा,में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक क्लस्टर लेवल की जनसुनवाई तथा cm helpline निराकरण हेतु शिविर लगाया गया।जोबट इस शिविर में खाद्य,महिला बालविकास,जनपद,राजस्व,स्वास्थ्य,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,शिक्षा एवम जनजातीय विकास,कृषि एवम उद्यानिकी,विद्युत,आजीविका मिशन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में पेंशन(समस्त),संबल कार्ड,समग्र में नाम जोड़ना एवम नाम सुधार,पात्रता पर्ची,राशन वितरण,आयुष्मान कार्ड,गरीबी रेखा कार्ड,फौती नामांतरण,सहमति बंटवारा,वनाधिकार पट्टा,लड़की लक्ष्मी योजना, प्री natal check up, मातृ वंदना योजना,एनआरसी भर्ती, मध्यान भोजन,आंगनवाड़ी पोषण,आधार–समग्र–आयुषमान कार्ड में सुधार,जाति एवम स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र,pm kisan एवम cm kisan ekyc,आर्थिक सहायता,पेयजल समस्या,समूह के कार्य,एवम अन्य विकास की योजनाएं मुख्य रहीं। शिविर में 106 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमे 1 नामांतरण,5 आयुष्मान कार्ड,10 समग्र आईडी सुधार मौके पर किया गए ।22 गर्भवती महिलों का समग्र आईडी एवम आधार सुधार किया गया तथा कल आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पुनः ग्राम में टीम रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.