रात में असामाजिक तत्वों ने जलाए भगवान श्रीराम के भगवा झंडे, फैला आक्रोश

0

वीरेंद्र बसेर @ घुघरी

असामाजिक तत्वों ने बीती राज पेटलावद थाना क्षेत्र के मोर गांव में करीब 30 से अधिक उन भगवा झंडो को अपमानित करते हुए या तो जला दिया या नीचे फेंक दिया है जो श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते उत्साह में लगाए गये थे इनमे पंचायत भवन पर लगा बड़ा ध्वज भी शामिल था ..अज्ञात लोगों ने भगवा ध्वज को अपमानित करते हुए इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया .. फिलहाल करवड पुलिस मौके पर पहुंच गयी है .. ग्रामीणों में इस घटना के बाद आक्रोश‌ देखा जा रहा है सरपंच मुकेश कटारा ने बताया कि बीती रात यह कारवाई किसी ने की है ..मौके पर करवड चौकी प्रभारी राजाराम भगोरे पहुंचे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.