राठौर जिला संयोजक और चतुर्वेदी विभाग मंत्री बने

0

झाबुआ डेस्क। विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत की बैठक 28 फरवररी से 2 मार्च तक आगर मालवा जिले में संपन्न हुई। बैठक में जिला, विभाग तथा प्रांत के नवीन दायित्व की नियुक्ति प्रांत मंत्री विनोद शर्मा द्वारा की गई। जिसमें झाबुआ जिले से बजरंग दल जिला संयोजक के दायित्व पर दिव्यराज सिंह राठौर (अंतरवेलिया) को नियुक्त किया गया। साथ ही पेटलावद प्रखंड से सौरभ चतुर्वेदी को विभाग मंत्री बनाया गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.