घर-घर भगवा ध्वज लगाएंगे, दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे, लखपुरा राधा स्वामी आश्रम पर हुई मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की बैठक में लिया निर्णय

0

बुरहान बंगड़वाला

विकासखंड रामा के द्वारा सेक्टर स्तर बैठक हुई जिसमें उपस्थिति ब्लॉक समनव्यक  तेज सिंह देव और संस्था के सेक्टर प्रभारी  मुनिया हिहौर प्रस्फुटन समिति के सचिव एवं अध्यक्ष, CMCLDP के परामर्शदाता अर्पित भूरिया और बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू  के छात्र-छात्राएं  सेक्टर पारा ग्राम लखपुरा राधा स्वामी आश्रम पर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाला कार्यक्रम भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा हुई। 

बैठक  में घर-घर भगवा ध्वज और घर-घर कम से कम 5 से 11 दीप प्रज्वलित, रंगोली बनाना एवं घर को सजाना ,पटाखे फोड़ना ,आसपास के मंदिरों पर धूमधाम से उत्सव मनाना जब 14 वर्ष के बाद श्री रामलला वनवास से अयोध्या पहुंचे थे तब दीपावली उत्सव मनाया गया था और आज भगवान श्री राम लाल हजारों वर्ष के बाद कुटिया से निकल कर अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं।  जिसको लेकर बड़े ही धूमधाम से उत्सव मनाने का निर्णय लिया सभी भक्त जन के द्वारा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.