हनुमान जयंती पर होंगे धार्मिक आयोजन

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
सारंगी शुक्रवार 19 अप्रैल को महाबली बंजरग बली की हनुमान जंयती को हर्षोल्लास से मनाने क लिए भक्त तैयारियों में जुटे हैं। नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मोहनपुरा, फाटा, डाबड़ी फाटा, हनुमान मंदिर सहीत क्षेत्र के समस्त मंदिरों पर कई धार्मिक आयोजन होंगे। सारंगी खेड़ापति हनुमान मंदिर पर आज से अखंड रामायण पाठ व भजन कीर्तन, हवन व सुंदरकांड के आयोजन होंगे। साथ ही साथ बंजगर बली की प्रतिमा पर आर्कषक चोला चढाकर पूजा अर्चना और भंडारों के आयोजन भी होंगे। वहीं हनुमान जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तो वहीं भगवान बजरंग बली की महाआरती में हजारों भक्त जुटेंगे।
विशेष श्रृगांर आर्कषण का केन्द्र .
खेडापति स्थित बजंरग बली मंदिर जहां पर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को भक्तो का तांता लगता है। बंजरग बली के भक्तो द्वारा पिछले तीन से चार दिनों से मेहनत करते हुए आकर्षक श्रृगांर कर चौला चढ़ाया गया है जो भक्तो के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.