वैश्य महासम्मेलन ग्राम संपर्क यात्रा का किया स्वागत

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
वैश्य समाज को संगठित करने के उद्देश्य से वैश्य समाज समिति मप्र के बैनर तले वैश्य महासम्मेलन हेतु मप्र के गांव-गांव में ग्रामसंपर्क यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ‘एक मूल एक वृक्ष, शाखाएं अनेक, विकास धर्म कर्म से सब वैश्य एक।’ का मूल नारा लेकर यात्रा की शुरूआत झाबुआ जिले के सारंगी से हुआ। यात्रा विभिन्न ग्रामों से होती हुई बामनिया पहुंची, जहां ग्राम में वाहन रैली के रूप में नगर भ्रमण किया गया। वैश्य महासम्मेलन ग्रामसंपर्क यात्रा का बामनिया में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा मुख्य चौराहे पर पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हुई जहां संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने संगठन को मजबूत बनाने के लिये एवं उद्देश्यों के बारे में जारकारी दी। यात्रा में यात्रा प्रभारी अनिल मूथा एवं बबलू सकलेचा भी मौजूद थे। बामनिया में ग्राम संपर्क यात्रा का स्वागत मुख्य रूप से विमल मूथा, रामेश्वर गर्ग, संजय लुणावत, लोकेन्द्र चाणोदिया, सुनील जैन, लोकेन्द्र कटकानी आदि ने किया। ग्राम पंचायत भवन पर यात्रा का स्वागत सरपंच रामकन्या मखोड ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.