यह रेलवे समपार दो दिनों तक रहेगा बंद, असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्गों से जाएं 

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

दिल्ली मुंबई मुख्य रेलवे मार्ग पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा – गोधरा खंड में मेघनगर-थांदला रोड रेलवे स्टेशनों के मध्य लेवल क्रासिंग क्रमांक 61 (सजेली रेलवे फाटक) पर अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है ! जिसके चलते सजेली फाटक दिनांक 15 जुलाई 2025 प्रातः 9 बजे से 16 जुलाई 2025 शाम 7 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी ! 

 अनुरक्षण कार्य के दौरान लेवल क्रासिंग क्रमांक 61 फाटक पर सड़क यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.