दो धार्मिक शोभायात्रा से पिटोल हुआ धर्ममय, जगह-जगह किया शोभायात्रा का स्वागत

- Advertisement -

भूपेंद्र नायक, पिटोल

हनुमान जन्मोत्सव के तहत पिटोल एवं आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में सनातन धर्म जागृति के लिए छोटे-छोटे गांव एवं पिटोल नगर में भी धार्मिक आयोजन का दौर चल रहा है। उसी कड़ी में आज पिटोल से 3 किलोमीटर दूर ग्राम घटिया में घाटेश्वर नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

भगवान हनुमान की मूर्ति को हनुमानगढ़ी पिटोल से गांव घटिया के मंदिर तक भव्य शोभायात्रा के रूप में ले जाया गया। पिटोल एवं आसपास के आदिवासी भगत समाज  द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान हनुमान जी को गाजे बाजे के साथ भगवा धर्म ध्वजाओं के साथ घटिया ले जाया गया। इस आयोजन को विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार मालवा प्रांत द्वारा एवं कोकावद के साकेतवासी खूम सिंह महाराज के भी अनुयायी वरसिंह महाराज एवं कमल महाराज के नेतृत्व में यह आयोजन  समस्त ग्राम घटिया के भगत समाज द्वारा आज 4 अप्रैल को शोभायात्रा प्राण प्रतिष्ठा भगवान हनुमानजी की  महा आरती महा भंडारे का आयोजन किया गया। 

आज पिटोल में स्थित बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर स्थित हनुमानगढ़ी पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में आज दोपहर 3 बजे  से हनुमानगढ़ी से भगवान हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गईं जिसमें झाबुआ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तपोभूमि पीपल खुटा धाम के संत शिरोमणि 1008 श्री  राम  दास जी महाराज  के साथ संतो को रथ में सवार कर   हनुमान जी की भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इस शोभायात्रा में डीजे बैंड ढोल ताशा के साथ भगवा एवं हनुमानजी धर्म ध्वजाओं के साथ  यह शोभायात्रा निकाली गई। इस तीन दिवसीय आयोजन में आज शोभा यात्रा पूरे नगर भ्रमण कर वापस हनुमानगढ़ी जाएगी संध्या आरती के बाद शोभायात्रा का समापन होगा वही 5 अप्रैल को दिन भर धार्मिक आयोजन होंगे 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के तहत सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ 12 बजे तक हवन पूजन का कार्यक्रम होगा। 12 बजे बाद महा भंडारे में दाहोद की भजन मंडली द्वारा भगवान हनुमान जी के भजनों के साथ महा भंडारे की प्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 15000 की संख्या में लोग शामिल होते हैं इस भंडारे में गुजरात एवं राजस्थान के लोग भी प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लेते हैं यह आयोजन हनुमानगढ़ी पिटोल समिति द्वारा की जा किया जाता है।