वाह रे प्रशासन पॉलीथिन प्रतिबंधित होने के बाद भी अमानक पॉलीथिन में परोसा खाना

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

बुधवार 10 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे पर प्रशासन के द्वारा अजीबोगरीब इंतजाम देखने को मिला। एक और प्रशासन जिलेभर में दुकानदारों पर अमानक पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाकर लगातार कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के दौरान आए हुए लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें प्रशासन के द्वारा भोजन अमानक पॉलीथिन में ही परोसा गया।

मामला चन्द्रशेखर आज़ाद नगर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिंगोल का है। जहां बुधवार को मुख्यमंत्री भू अधिकार पत्रों का वितरण कार्यक्रम रखा गया था। मुख्यमंत्री को सुनने आए ग्रामीणों को सभा केबाद भोजन दिया गया। लेकिन जिम्मेदारों ने भोजन के पैकेट की जगह पॉलीथिन का उपयोग कर आलू की सब्जी व पूड़ी को पैक कर हितग्राहियों व ग्रामीण के आगे परोस दी। किसी एक फर्म को भोजन पैकेट बनाने के लिए कोई भी जवाबदार अधिकारी इसे देख नहीं पा रहे है या फिर अधिकारी ओर ठेकेदार की मिली भगत से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से बात करना चाहे तो उन्होंने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया। क्षेत्र के समाजसेवी कांतिभाई ने कहा कि गरीब आदिवासी अपनी सब्जी की दुकान लगाकर पॉलिथीन में सब्जियां बेचते हैं तो उन पर प्रशासन के द्वारा चालानी कार्रवाई कर रुपए लिए जाते हैं। लेकिन प्रशासन के नुमाइंदों के द्वारा जब कार्यक्रम में इस तरह की घटना को अंजाम दिया तो कोई देखने वाला नहीं है।