आरिफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर। इबादत का महीना माहे रमजान शुक्रवार से शुरू हो गया। इस दिन समाजजनों ने पहला रोजा रखा। अब एक महीने तक समाजजन रोजा रखने के साथ विशेष इबादतें करेंगे। इबादत करने में बड़ो के साथ बच्चे भी पीछे नहीं है। बड़ो के अलावा बच्चे भी रोजा रख रहे हैं।
