राज्य शिक्षा केंद्र आदेश अवहेलना, स्कूल नहीं पहुंच रहे शिक्षक

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के कई शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। स्कूल के शिक्षकों को आदेश दिया गया है कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे शाला में पहुंचे और कार्य करें। लेकिन ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं।

शहरी क्षेत्र में तो फिर भी शिक्षक आ जाते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल इस बार 20 जून से खुलेगी। विद्यार्थी तो 20 जून को स्कूल पहुंचेंगे लेकिन लगता है शिक्षकों ने भी इस आदेश को अपने लिए मान लिया है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों केी स्कूलों में ताले डले हुए हैं। स्कूलों में शिक्षकों के नहीं पहुंचने के कारण कई असामाजिक तत्व शाला परिसर में शराब पी रहे हैं। ग्राम कासट की शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में शराब की बोतले नजर आ रही है। शराब बाेतले भी एक नहीं दर्जनों दिखाई दे जाती है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय काकडबाड़ी में भी ताला लगा मिला। ऐसे में अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो स्कूल खुलते ही बच्चों पर भी गलत असर पड़ सकता है। शिक्ष्कों की मनमानी रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

ये बोले जिम्मेदार

सर्वशिक्षा अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा है इसलिए शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। वे सर्वे कार्य में व्यस्त है। 

विनोद कुमार कोरी, बीईओ, चंशेआ नगर