पटवारी संघ ने लंबित मांगो को लेकर कैबिनेट मंत्री माधौसिंह डावर को दिया ज्ञापन

- Advertisement -

आरीफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। पटवारियों ने अपनी लंबित मांगो को लेकर वन निगम मंडल के अध्यक्ष माधौसिंह डावर को ग्रह निवास पहुच कर मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया कि विगत 25 वर्षो में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृध्दि नहीं की गई हैं। जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों (राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख) के वेतनमान में कई बार वृध्दि की गई। पटवारी वेतनमान पे ग्रेड 2800 हेतु भी आपके द्वारा वर्ष 2007 पटवारी महाअधिवेशन सनावद में घोषणा की गई थी. माननीय राजस्व मंत्री महोदय द्वारा प्रांताध्यक्ष म०प्र० पटवारी संघ भोपाल को 2800 पे-ग्रेड किये जाने का लिखित आश्वासन भवदीय के निर्देशानुासर दिया गया था, जिसके क्रियान्वयन का प्रदेश के पटवारी को इन्तजार है। महोदय द्वारा कानून में संशोधन कर मध्यप्रदेश के पटवारियों को एक उच्च पद का अतिरिक्त कार्य सीमांकन तो दिया गया परंतु समान कार्य समान वेतन के आधार पर राजस्व निरीक्षक का वेतनमान नही दिया गया। अस्तु समान कार्य समान वेतन को लागू करते हुए पटवारी को राजस्व निरीक्षक के समान पे ग्रेड 2800 दिया जाय।

यह है मांगे

संपूर्ण मध्य प्रदेश में लगभग 19000 पटवारी पदस्थ/सेवारत होकर अपने संगठन मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल (शासन से मान्यता प्राप्त) के बैनर तले नियमानुसार

(1) वेतनमान :- मध्यप्रदेश में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किये गए। वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 में वेतन दिया जा रहा हैं।

(2) समयमान वेतन-प्रदेश के पटवारियों को ग्रेड पे के सापेक्ष समयमान वेतन दिया जा रहा है, जबकि विधि अनुसार पद के सापेक्ष समयमान वेतन प्रति 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाना चाहिये। अस्तु पद के सापेक्ष समयमान वेतन दिये जाने के आदेश प्रसारित किये जाय ।

(3) पदोन्नति – विगत कुछ माह पूर्व राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के पदों से क्रमश: डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पदों पर पदोन्नति दी गई किन्तु प्रशासन की रीड की हड्डी कहे जाने वाले पटवारी पद को ही भेदभाव तरीको से इस पदोन्नति से वंचित रखा गया है, जबकि उक्त सभी पदों पर एक साथ पदोन्नति दी तो सिर्फ पटवारी के साथ ही ये भेदभाव क्यों किया गया। राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदो को पटवारियों को पदोन्नति कर भरा जाय।

4) भत्तो में बढोतरी :- विगत दस वर्षों से अधिक समय से पटवारी के किसी भत्ते में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। माननीय द्वारा तीन सदस्यीय भत्ता समिति को दिये गये प्रजेन्टेशन में संघ के पत्र क्रमांक 1586/ पट. संघ / 2023 दिनांक 06.02.2023 के द्वारा गृह भाडा भत्ता (अन्य कर्मचारियों के अनुसार वेतन का निर्धारित प्रतिशत), अतिरिक्त हल्के का भत्ता ( 10000 रुपये). यात्रा भत्ता (3000 रुपये) अन्य विभागों के कार्य हेतु भत्ता (5000 रुपये), मोबाईल एवं डाटा भत्ता (1000 रुपये) एवं कार्यालय भत्ता (2000 रुपये) की माँग महगाई के अनुसार की गयी है. जिनमें सहानुभूतिपूर्वक विचार कर वृद्धि के आदेश प्रसारित किये जाय।

(5) आवश्यक संशाधनो की उपलब्धता कराने हेतु :- निवेदन हैं कि मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों द्वारा केन्द्र व राज्य शासन की विभिन्न विभागों की अनेक योजनाओं (पी.एम. किसान, सी.एम. किसान, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, धारणाधिकार, गिरदावरी, फसल कटाई प्रयोग) का कार्य सारा एप पर उनके निजी मोबाईल से किया जा रहा हैं, म.प्र. पटवारी संघ द्वारा विगत कई वर्षों में कई बार ज्ञापन प्रस्तुत कर शासन से उक्त कार्यों के लिये स्तरीय संसाधन (अपडेटेड मोबाईल) की मांग की गई हैं परंतु आज दिनांक तक उक्त संबंध में संसाधन उपलब्ध कराने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। निवेदन हैं कि पाँच वर्ष से अधिक समय पूर्व मात्र कुछ हजार पटवारियों को दिये गए निम्न कीमत के मोबाईल आउट डेटेड हो चुके हैं जो यदि चल भी रहे हो तो उनमें सारा ऐप नहीं चलता हैं। पटवारियों को उनके कार्य हेतु संसाधन (मोबाईल एवं ई.टी.एस. मशीन, रोवर मशीन) उपलब्ध कराने की कृपा की जावे।

ज्ञापन में दिनांक 26/05/2023 को मांगो के संदर्भ में की गई मुलाकात पर माननीय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वह पटवारियों के मांग को सुनेंगे एवं समाधान करेंगे। वेतनमान एवं संसाधन के अभाव में प्रदेश के सभी पटवारी सीमांकन कार्य से विरत रहेंगे एवं 7 दिवस बाद 27/06/2023 से प्रदेश के सभी पटवारी अपने मोबाईल से सारा एप अनइन्स्टाल कर सारा एप के कार्यों से विरत हो जायेंगे। ज्ञापन के माध्यम से श्रीमान को अवगत कराना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों को उनके उच्च पदस्थ पदों (प्रमोशनल पदों) को वेतनमान में की गई वृध्दि अनुसार व कार्य अनुसार 5200-20200+2800 ग्रेड पे का लाभ दिया जावे एवं श्रीमान् से विनम्र आग्रह है कि पटवारी पंचायत बुलाकर सभी समस्याओं के बारे में सुनकर निराकरण करने की कृपा करें, अन्यथा की स्थिति में म०प्र० पटवारी संघ आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगा।

ज्ञापन देते समय ये रहे मौजूद

तहसील चंद्रशेखर आजाद के परिसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंवर पटवारी भूरसिंह डावर, दिलीप कनेश, जामसिंह रावत, राजू डावर, महेंद्र मुवेल, मुकेश बघेल, सोहन बामनिया, बाबू लाल यादव उपस्थित रहे।