घर के पीछे चारे के कुटे में छिपाकर रखी अवैध शराब जब्त

- Advertisement -

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

पुलिस ने घर के पीछे चारे के कुट में अवैध रूप से छिपाकर रखी अवैध शराब की 49 पेटी जब्त की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने के दौरान ही रास्ते में एक बाइक पर अवैध शराब लेकर आ रहे युवक से भी शराब जब्त की। कुल शराब की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। 

आज़ाद नगर थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने बताया कि पुलिस टीम भ्रमण करते ग्राम पोची इमली पहुंची। जहां मुखबिर सूचना मिली की ग्राम गिरधा का हाबु पिता नगरसिंह ने उसके घर के पीछे गेहूँ के भूसे के ढेर में अवैध रूप से शराब छिपाकर रखी है। पुलिस मौके पर पहुंची और हाबु के घर के पीछे गई। जहां हाबु गेहूं के भूसे से बीयर की पेटी निकालते दिखा जो पुलिस को देखकर मौके से पेटी छोड़कर भाग निकला।  पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इसके बाद मोबाइल टार्च के ऊजाले में गेहूँ के भुसे को हटाकर चैक किया तो अंग्रेजी शराब की 49 पेटियां मिली। प्रत्येक पेटी को चेक करते प्रत्येक पेटी में 24 24 नग टीन के डिब्बे होना पाये गये। प्रत्येक टीन के डिब्बे में 500 ML शराब बीयर भरी होकर सील बंद होना पाई गई। कुल टीन के डिब्बे 1176 जिसमे कुल मात्रा 588 लीटर कुल किमती 117600 आंकी गई। आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज आरोपी की तालाश की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई फारूक खान, एसआई मुकेश यादव, महेश खिमुर का सहयोग रहा।

एक आरोपी से 8 पेटी जब्त की

रात्रि गश्त के दौरान पोचीइमली में मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश के लिए ग्राम गिर्धा जा रहे थे कि ग्राम बेहड़वा में सामने से बाइक पर 8 पेटी अवैध शराब लेकर जेन्ति पिता सेहरु अजनार जाति भिलाला निवासी कनासिया फलिया बिलझर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से 8 पेटी अवैध शराब माउंट 6000 के कुल कीमत 12480 आंकी गई है। पुलिस द्वारा धारा 34(2),36 आपकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।