शहीद आजाद की जयंती पर नमन करने आजाद कुटिया पहुंचे भाजपा नेता-पदाधिकारी

0

आरिफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की 117वीं जन्म जयंती पर प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगाँव, सांसद गुमानसिंह डामोर सहित भाजपा नेताओं ने आज़ाद स्मृति मन्दिर पहुच कर शहीद आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। 

इस दौरान आज़ाद स्मृति मंदिर के बाहर एसबीआई बैंक की ओर से लगाए गए आरओ वाटर कूलर का प्रभारी मंत्री दत्तीगांव व सासंद गुमानसिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद ग्राउंड पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। संबोधित करते प्रभारी दत्तीगांव ने शहीदों का स्मरण किया। इसके अलावा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। सासंद डामोर ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला।

साथ ही कहा लाडली बहना योजना में अब 21 वर्ष की महिलाओं के भी पंजीयन किए जाएंगे। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष मकु पडवाल, कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर, एसपी हंसराज सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, किशोर शाह, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, जिपं सीईओ अभिषेक चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष नारायण आरोड़ा, भूपेंद्र डावर, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल मौजूद रहे। 

अन्नदूत वाहन को हरी झंडी दिखाई

प्रभारी मंत्री व सांसद ने 11अन्नदूत वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन गांव-गांव जाकर अनाज वितरण करेंगे। इसके अलावा मंच पर टीबी के मरीजों को माधोसिंह डावर की ओर से प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने पोषण आहार की कीट वितरित की। 

ढांढस बंधाने पहुंचे प्रभारी मंत्री

कार्यक्रम से पहले प्रभारी मंत्री दत्तीगांव, सासंद डामोर सहित भाजपा नेता मध्यप्रदेश वन विकास निगम अध्यक्ष माधौसिंह डावर के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने माधौसिंह डावर के भतीजे अभिजीत डावर के निधन पर श्रद्धांजलि भी दी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.