आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
लगता है इस सत्र भी विद्यार्थियों को समय पर गणवेश नहीं मिलेगी। क्योंकि 8 जुलाई को जब अलीराजपुर लाइव प्रतिनिधि ने कुछ स्कूलों का दौरा किया तो वहां फिर से बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में बैठे नजर आए।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने भांजे-भांजियों के लिए कई योजनाएं चला रखी है। उसमें से एक है स्कूल में दी जाने वाली निशुल्क गणवेश। लेकिन नए शैक्षणिक सत्र में भी विद्यार्थियों को गणवेश नहीं मिल पाई है। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी रंग बिरंगे कपड़ों में स्कूलाें में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने कई स्कूलों में अब तक गणवेश पहुंचाई ही नहीं है। जबकि गणवेश बनाने वाले एनआरएलएम का दावा है कि उन्होंने चंशेआ नगर क्षेत्र की सभी संकुलों में गणवेश पहुंचा दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर पहुंचा दी है तो बच्चे पहनकर क्यों नहीं आ रहे।
