फिरोज खान(बबलु) न्युज लाईव बरझर से
बरझर क्षैत्र मे स्कुलो मे बन रहे सव॔ शिक्षा अभियान व आदिवासी विकास विभाग द्वारा शोचालय बनाये जा रहै है । सम्बन्धित स्कुल प्रभारी को ही नही पता की कोन शोचालय का काम करवा रहा है ।
हाईसैकन्ङरी स्कुल बरझर मे पाॅच शोचालय मोजुद है ।उसकै बावजुद भी 2 लाख 10 हजार की लागत का शोचालय का निमाॅण किया जा रहा है । वह भी प्रभारी प्राचाय राजु चोहान को इस बात के पते ही नही है की कोन बना रहा है शोचालय यहा तक की प्राचायॅ चोहान को विभाग से भी कोई लेटर नही आने की बात कर रहे है । जब इस बात की तप्तिस की गई तो बीईओ सतीश सिह का कहना है की ये आरईएस करवा रहा है । जब ब्लाक मे कुल संख्या शोचालय निमाणॅ की पुछी कई तो उन्है भी नही पता की कितनी बन रही है । गोरतल्ब है की पुरे मामले मे विभाग की स्कुलो मै निमाणॅ कायॅ चल रहा हे ।सम्बन्धित अधिकारीयो को ही अन्य विभाग ना बताते हुये निमाणॅ कायॅ करवा रहा हे । आरईएस विभाग कै सब इन्जिनीयर इन दिनो ब्लाक मै अन्य विभाग मै बीना सुचना या पत्र ना देकर निमाण कायॅ को अनजाम दे रहै है । जबकी यहा स्कुल मै पाॅच शोचालय पहले सै मोजुद थै । फिर अनावश्यक शासन कै पैसो का दुरूपयोग करने सै क्या फायदा । परन्तु उस निमाणॅ मै भी सब इन्जिनीयर साहब का कुछ तो मोह होगा ।