आगामी त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

- Advertisement -

आरिफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक आज़ाद नगर थाना प्रभारी गोपाल परमार की मौजूदगी में संपन्न हुई।

आगामी त्योहार दि.6 ओर 7 सितम्बर में होने वाले 40वे मोहर्रम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर चर्चा की गई। थाना प्रभारी गोपाल परमार ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर में शांति बनाए रखे और अपना त्यौहार शांति पूर्ण मनाए। जिले में धारा 144 सम्पूर्ण रूप से लगी हुई जिसका का पालन आप सभी करे सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, व्हाटसप पर आपत्ति जनक पोस्ट करने से बचे ताकि किसी भी धर्म विशेष को ठेस ना पहुचे। लाऊड स्पीकर या डीजे पर अपने धर्म के प्रति ही गीत बजाए। नगर में अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे पुलिस द्वारा वैधानिक करवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा नगर और साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। बैठक की व्यवस्था मुकेश जमरा द्वारा की गई। बैठक में भूपेंद्र डावर, जि.यू.मोर्चा महामंत्री नरेंद्र परमार, पार्षद इशाक मकरानी, आदिल शेख, हुजैफा टेलर, विकास गणावा, नितिन शाह, त्रिलोक अखाड़िया, जाकिर एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।