10वीं-12वीं की रिविजन टेस्ट परीक्षा प्रारंभ : कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए विद्यार्थियों के लिए किए इंतजाम

- Advertisement -

फिरोज खान , अलीराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगर की हाई सेकंडरी व हाई स्कूल की 20 नवम्बर से 28 नवंबर तक चलने वाली रिविजन टेस्ट परीक्षा आज से प्रारम्भ हो गई हे । जिसे स्कुल प्राचार्य व स्कुल शिक्षकों दाॅरा कोविड 19 संक्रमण से बचाव करते हुए प्रशासन के द्वारा दिए गये सभी नियमों का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को परीक्षा रूम दुरी बनाकर बेठने के इंतजाम किए ।

आजाद नगर की कन्या हाई सेकंडरी , बालक हाई सेकंडरी स्कूल व बरझर की कन्या हाई स्कूल व हाई सेकंडरी स्कूल बरझर में आज सुबह 10 से 12 बजे तक 9 वी 10 वी की परीक्षा प्रारंभ हुई वहीं दोपहर 12 बजें से 2.30 बजे तक 11-12 वी की रिविज़न टेंस्ट परीक्षा प्रारंभ हो गई जिसमें सभी स्कुलो में 20 प्रतिशत से भी कम छात्र छात्राओं ने स्कुलो में पहुंच कर टेंस्ट दिया । बाकी छात्र अपने अपने घर पेपर काफी ले जाकर प्रश्न पत्र हल किये ।

कोरोनाकाल के चलते छात्रों के लिए की यह व्यवस्था

आजाद नगर भाबरा क्षेत्र की सभी हाई सेकंडरी स्कूल व हाई स्कूलो मे कोरोनाकाल के चलते पहली बार विधार्थियों की ओपन बुक पेटन पर परिक्षा लि जा रही हे । लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्देश के चलते जो छात्र छात्राएं घर बेठकर परिक्षा देना चाहते हैं व पेपर , उत्तर पुस्तिका ले जाकर अगले दिन जमा कर अगला सेंट ले जाने की व्यवस्था भी स्कुल प्रभारी ने की हे । साथ ही जो छात्र स्कूल में ही टेस्ट देने के लिए पहुंच रहे हे कोरोना 19 संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन कर सभी प्राचार्यों ने समुचित व्यवस्था के प्रबन्ध कर छात्रों को टेस्ट के लिए कमरों मे बेठाया गया हे ।