सर्वे धीमी गति से चलने के कारण महिलाओं को ई-केवाईसी करवाने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद से ही लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1000 प्रति माह  मिलने वाली राशि के लिए महिलाओं द्वारा इस योजना को प्राप्त करने के लिए सुबह से ही ऑनलाइन पर ekyc करवाने के लिए आ जाते है लेकिन ऑनलाइन पर सर्वे सही से नहीं चलने के कारण महिलाओं को घंटो तक भूखे पियासे ऑनलाइन पर लाइन लगनी पड़ती है जिससे कि उनका घरेलू काम अधूरा रह जाता है।महिलाओं का कहना है कि हमारे पास से ekyc करवाने के बाद जब हम सभी कागज लेकर आंगनवाड़ी में जाते है तो वहाँ पर हमको आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर ऐड करवाने को कहा जाता है ओर पासपोर्ट साइज फोटो लाने को कहा जाता है जिससे हमारा पूरा दिन इसी में हो जाता है तो फिर हम घर का काम कैसे करेंगे और अभी गेंहू, चने को काटने की सीजन भी है तो हम कैसे सब करेंगे।आंगनवाडी में भी हमारा काम नहीं हो रहा है और नहीं ऑनलाइन पर जल्दी हो रहा है।

थावरी सिंगार, कना अजनार, कैसा अजनार,अन्नू, केसरी आदि महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने जो योजना निकाली है बहुत अच्छी योजना है लेकिन हम ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए इस योजना में काफी दिक्कतें आ रही है हम सुबह से घर के काम छोड़ कर ekyc करवाने ऑनलाइन पर जाते है तो ऑनलाइन पर सर्वे धीमी गति से चलता है तो हमको घंटो लाइन में लगना पड़ता है इसके बाद जब हमारा ekyc हो जाता है जिसके बाद हम फार्म जमा करने जाते है तो आंगनवाड़ी वाले बोलते है कि तुम लोग तुम्हारे आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऐड करवा ओर पासपोर्ट साइज के फोटो लगाव जिसके बाद आप लोगो का फार्म लिया जाएगा तो अब हम ग्रामीण क्षेत्र की अनपढ़ महिलाओं को क्या पता कैसे क्या होगा जिसके लिए हमको पूरा दिन हो जाता और घर का काम भी नहीं होता है?और अभी गेंहू चने की फसल काटना बाकी है और बारिश भी पता नी कब आ जाये जिसके कारण हमको काफी दिक्कतें होती है? ऑनलाइन वालो का कहना है कि ekyc के लिए ग्रामीण महिलाओं द्वारा सुबह से आ जाते है लेकिन ऑनलाइन पर लोड ज्यादा होने के कारण सर्वे धीमी गति से चलता है जिसके कारण महिलाओं को घंटे भर लाइन में लगना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.