श्रीसाईं को-ऑपरेटिव सोसाइटी का हुआ भव्य शुभारंभ

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से फिरोज खान की रिपोर्ट-

चंद्रशेखर आजाद नगर के रहवासियों की बचत करने की इच्छाशक्ति को बढ़ाने तथा आम लोगों के छोटी-बड़ी आर्थिक सहायता के उद्देश्य स्थापित साईं को-ऑपरेटिव संस्था शुभारंभ आजाद स्मारक के सामने अयोध्या बस्ती के नगर परिषद कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को हुआ. संस्था के शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश त्रिवेदी ने बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह को संस्था की भावी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि श्रीसाईं कॉ-आपरेटिव संस्था अपने नगरवासियो के लिए दैनिक, मासिक, वार्षिक एवं पंच वर्षीय बचत करने के लिए विभिन्न योजनाए जैसे FD, RD के साथ ऋण सुविधा भी ले कर आई है। इससे छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के साथ आम लोग प्रतिदिन बचत कर अच्छा लाभ हासिल कर सकते हैं। नगरवासियों की प्रतिदिन बचत करवा कर उनके भविष्य को मजबूत करना संस्था के मूल उद्देश्य में शामिल है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस संस्था की स्थापना में सबसे खास बात यह है कि हमारा पैसा नगर के साख प्राप्त लोगो के हाथों में होगा, जो इस संस्था के संचालक है। इससे हमें कभी भी अल्प बचत कर धन संचय में किसी प्रकार का भय नही होगा। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नन्दलाल चौहान ने बताया कि क्षेत्र के लोग इस सहकारी संस्था से जुडक़र यहां दी जाने वाली सेवाओं का लाभ बिना झंझट के ले सकते है। हमने केवल ओर केवल सेवा का उद्देश्य मन मे लेकर इस संस्था की स्थापना की है। जिस दिन हम नगर में निवासरत आखरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति को सक्षम बना देंगे उस दिन हमारा साई को – ऑपरेटिव संस्था बनाने का उद्देश्य साकार हो जाएगा।क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायट के उपाध्यक्ष डॉ. राजराम पाटिल ने शुभारंभ अवसर पर बताया कि साईं को-ऑपरेटिव सहकारी संस्था घर-घर जाकर सेवा देगी,नगर के आम लोगों की आर्थिक सहायता के उद्देश्य नगर में साई को-ऑपरेटिव संस्था शुरू की गई है।। आम लोग इस संस्था से जरूर जुड़े ओर इसकी योजनाओं का लाभ ले। कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थितो का आभार संस्था के सचिव विशाल वाणी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.