आरीफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर। नगर के टाऊन हाल में संत रविदासजी की 645 वीं जयंती पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में नगर के पार्षद नाथूसिंह कटारा,नगर पंचायत के दारोगा शंभू डुडवे, सुनील डुडवे, महेश मेढा़, संतोष मारू, अजय मारू,किशोर मारु, संजय डुडवे एवं अन्य स्वच्छता कर्मियों का पुष्पमाला से सम्मान सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौंसिंह डावर, एसडीएम सुश्री किरण आंजना,तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा, सीएमओ इकबाल मनिहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदासजी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौंसिंह डावर, एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने किया।
