सिकल सेल एनीमिया बीमारी जागरूकता हेतु शिविर में517 बच्चो को किया परीक्षण, सिकल सेल एनीमिया से 84 बच्चे पॉजिटिव

May

विजय मालवी @ बड़ी खट्टाली 

ग्राम बड़ी खट्टाली में कलेक्टर के निर्देश पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज शाउमा विद्यालय खट्टाली में सिकल सेल एनीमिया परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। परीक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की कक्षा 1 से 12 एवं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली की कक्षा 1 से 8 एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल खट्टाली के बच्चों का परीक्षण किया गया। कुल 517 बच्चो का परीक्षण किया गया। जिनमे से 84 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। केम्प के आयोजन में बीएमओ विजय बघेल, डॉ के गेहलोद, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सदस्यों स्वास्थ्य टीम एवं संस्था के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शिविर के प्रचार प्रसार हेतु नजदीकी ग्राम में सम्पर्क करते हुये ब्लॉक समन्वयक डॉ. रीना मिश्रा, जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान तथा सिक्कल सेल वॉलिंटियर माया बामनिया, लक्ष्मण डावर, सुनील उपस्थित रह कर शिविर को सफल बनाने का प्रयास किया गया।