विधायक कलावती भूरिया ने नि:शुल्क सायकिल वितरण विद्यार्थियों को दी पढ़ाई कर भविष्य संवारने की सीख

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन की योजना अनुसार नि:शुल्क सायकिल वितरण का कार्यक्रम शासकीय मॉडल शाला चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित किया गया। नि:शुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम विधायक कलावती भूरिया के विशेष आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मदन सिंह डावर, पार्षद नारायण अरोड़ा, लइक शेख, आनंद  शाह, फिरोज खान (बबलू) पत्रकार समस्त प्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह में सर्वप्रथम सरस्वती मां को द्वीप प्रज्जवलित कर पूजन किया गया। वहीं शैलेन्द्रसिंह डावर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर विधायक भूरिया का स्वागत किया गया। खंडशिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर द्वारा भी भूरिया को मैडल देकर सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह हमारे लिए बढ़े ही गर्व का विषय है कि आप ने अपना अमूल्य समय निकाल इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आये में आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हु। एवं जय जगत जय जगत का एक राष्ट्रभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य विनोद कुमार कोरी, प्राचार्य पंचमसिंह चौहान, प्रभारी प्राचार्य महेंद्र गोयल ने सम्माननीय का आभार किया। खण्डस्रोत समन्वयक शैलेंद्रसिंह डावर ने कहा कि जनपद शिक्षा केन्द्र की ओर से नि:शुल्क सायकिल वितरण में आप आये ये हमारे लिए शौभाग्य का विषय है परंतु मेरी कुछ समस्या ऐसी है जिसे में आपके समक्ष रखना चाहता हूं। इतब भवन काफी हद तक जीर्ण शीर्ण हो चुका है ऐसी स्थिति है कि अगर हल्का सा भी पानी गिर जाए तो छत टपकने लग जाती है। ऐसे में आपसे निवेदन है कि आप इस बाबत हमे सहयोग प्रदान करे। दूसरा यह कि मेरे पास केवल 17 जनशिक्षक है और कोई नही जनशिक्षक अपनी अपनी फील्ड का कार्य देखते है जबकि कार्यालय में मेरे पास एक भी इंब नही है ऐसे में समस्त कार्य मुझे स्वय को करना पड़ता है। ओर में अपनी कार्यशैली के अनुसार कर भी रहा हु लेकिन इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि कार्य निरंतरता से प्रगतिशील रहे। विधायक भूूरिया ने कहा हर क्षेत्र के समस्त बच्चे प्रतिदिन शाला में अध्ययन हेतु जावे कोई घर मे न रहे ये शिक्षक अच्छे से ध्यान रखे। नन्हे बच्चे जिनका जीवन अभी पढ़ाई में होना चाहिए, ऐसे बच्चे जो पशु चराने जाते है ऐसे शिक्षक इस बात का ध्यान रखे शासन से प्रत्येक योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। ऐसे में अगर पालक बच्चो को नही भेज रहा है तो तत्काल निरंतर संपर्क अभियान चलाया जावे ऐसे पालक की सूची तैयार करे व उचित कार्रवाई हेतु अधिकारी को अवगत करावे। कार्यक्रम मेंं राजू जायसवाल, बबलू सनावर, इकराम पार्षद, सोनूू भाबर, सलमान खान, गोकुल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन पंकज सोनी  जनशिक्षक ने किया एवं आभार मनोज चंगोड़ ने किया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.