विकास खण्ड स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठको की बैठक का आयोजन

- Advertisement -

आरीफ हुसैन@ चन्द्रशेखर आजद नगर

आज  जनपद शिक्षा केन्द्र में शेलेन्द्र सिंह डावर खण्डस्रोत समन्वयक एवं खंडशिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर की अध्यक्षता में समस्त मिडिल शालाओ के प्रधानपाठकों व जनशिक्षकों  की बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में नवीन  शैक्षणिक सत्र को लेकर विभिन्न बिन्दुओ पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। शाला समय पर संचालित हो समय पर शिक्षक पहुचे व समय पर शाला बन्द की जावे। शालाओ के द्वारा समय पर मेपिंग नही होने से कक्षा 6 टी के बच्चे पात्र व अपात्र बच्चे नही दिख पा रही है जिससे सायकिल वितरण में समस्या हो रही है तत्काल किसी भी हाल में आज शाम तक मेपिंग की जावे ताकि पात्र बच्चो को समय पर साइकिल वितरित की जा सके। mdm मीनू अनुसार समय पर संचालित हो किसी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय से सम्पर्क करें बच्चो की प्रोफाइल अपडेशन की जावे। ताकि बच्चो को समय पर छात्रवत्ति का लाभ मिले गणवेश समय पर मिले। बच्चो की पोर्टफोलियो फ़ाइल संधारित हो वर्कबुक में अधिक से अधिक कार्य हो पालक बालक व प्रधान समय पर हस्ताक्षर कर व्यवस्थि त जांच हो गलत होने पर लाल घेरे का निशान लगा हो। शाला मररम्मत की जानकारी तत्काल कार्यालय को देवे शालासिद्धि अंतर्गत समस्त फ़ाइल अपडेट करे बच्चो को नियमित रखे पालक सम्पर्क रजिस्टर हो शिक्षक रजिस्टर संधारित हो। हिन्दी व गणित ओलंपियाड की परीक्षा में होनहार बच्चो को परीक्षा में सम्मिलित किया जाए। विमर्श पोर्टल के माध्यम से लेटेस्ट नवाचार से संबंधित वीडियो अपलोड हो ताकि जिले में स्टेट में दिखे ब्लाक लेबल में शिक्षा को लेकर क्या कार्य किया जा रहा है। इन समस्त कार्यो की बैठक को कार्यक्रम के अंत मे कन्हैयालाल बिलवाल मिडिल स्कूल छोटा भावटा ने  समझाया। कार्यक्रम का संचालन मनोज चंगोड़ ने किया बैठक में समस्त cac व bac उपस्थित रहे।

 

)