लूट के लाखों के माल समेत एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

विशाल वाणी, चंद्रशेखर आजाद नगर
15 फरवरी को फरियादी कालू सिंह राठौड़ निवासी आजाद नगर के मकान अज्ञात बदमाशों ने कटे हुए चाकू की नोंक पर हाथ पैर बांधकर नकदी रुपए एवं सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। जिस पर थाना आजाद नगर ने घटना में शामिल जेनु निवासी खुटाजा, लिमसिंह निवासी खेरियामाली को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल में चुकी हैं। घटना का मुख्य आरोपी रमेश पिता मांगु भिलाला निवासी ग्राम खुटाजा थाना आंबुआ का घटना दिनांक से फरार था। जिसे आजाद नगर पुलिस ने आज दिनांक को आम्बुआ से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 8 हजार रुपए, एक सोने की चेन कीमती 31 हजार रुपए, सोने की चेन मय पेडल के 33 हजार रुपए, एक जोड़ सोने के टॉप्स 15 हजार रुपए, एक जोड़ कान की सर दो नग 18 हजार रुपए की व एक चांदी का लोटा साढ़े तीन हजार रुपए का तथा एक चांदी का गिलास 4 हजार रुपए, का व चांदी के 17 सिक्के तथा घटना में प्रयुक्त बाइक पल्सर काले रंग, एक देशी कट्टा व 2 जिन्दा कारतूस पुलिस ने जब्त किए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2017 मे आजाद नगर की जैना गडवाल के यहां भी सूने मकान मे रमेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 लाख 20 हजार रुपए की चोरी कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा बताया कि उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक पीके मुवेल, थाना प्रभारी आम्बुआ उनि विकास कपीस, चौकी प्रभारी बरझर उनि अजय वास्कले, उनि आरएस मकवाना, प्रआर मनीष कुमार, प्रआर ऋषिसिंह, दिलीप चौहान, आर मुकेश अमलीयार, आर मनीष थाना आम्बुआ एवं सायबर टीम के सदस्य आर विशाल, विजय का सराहनीय योगदान रहा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.