लापरवाही, कैसे हो स्वच्छ भारत अभियान सफल,जिम्मेदार उदासीन, महाविद्यालय में नही होती सफाई,सफाई के अभाव में फैल रही गंदगी

0

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर 

शासकीय महाविद्यालय में नियमित रूप से नही होती साफ सफाई जबकि मध्यप्रदेश में ही नही पूरे देश भर में स्वच्छ भारत  अभियान को लेकर नगर की स्कूल से लेकर ग्रामीण की स्कूलों में भी कोई कविता से तो कोई गीत गाकर या फिर नुकड़ नाटक के माध्यम से हर तरीके से साफ-सफाई को लेकर  जिले से लेकर प्रदेश और पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वैसे भी नगर परिषद द्वारा सवेरे 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक कचरा वाहन पूरे नगर से लेकर हर एक मोहल्ले गलियारों तक नगर परिषद के कर्मचारी दोनों टाइम कचरा वाहन घूमा रहे हैं। फिर भी शासकीय विद्यालय आजाद नगर में कचरे को या तो ग्राउंड में या कॉलेज के परिसर के अन्दर फेंका जा रहा है या फिर परिसर के बाउंड्री वाल के पीछे डाला जा रहा है। नियमानुसार कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन शासकीय कॉलेज के हर जगह रखना चाहिए और  कचरे को एक डब्बे में डालना चाहिए ना कि परिसर के ग्राउंड में इस कारण कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है लेकिन प्राचार्य की अनदेखी  से साफ-सफाई  को लेकर ऐसा लगता है कि कॉलेज परिसर में और कॉलेज में कोई साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो इतना कचरा परिसर के अंदर और बाहर फेंका जा रहा है कालेज प्राचार्य द्वारा अनदेखी की जा रही है। कॉलेज के छात्रों का कहना है की जल्द सफाई नही हुई तो मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज करवायेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.