रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, जय देवा क्रिकेट टीम ने की शानदार जीत
आरीफ हुसैन
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभीजीत (मोंटी) डावर द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट मैं प्रथम पुरस्कार 7777/- भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिजीत (मोंटी) डावर द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार 3333/- वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद उजेफा असद की ओर से रखा गया था।
