मोहन नारायण शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जयस ने थाना प्रभारी को दिया आवेदन

0

आरीफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। थाना प्रभारी शिवराम जमरा की मोहन नारायण शर्मा के विरुद्ध कार्यवाई को लेकर जयस ने दिया आवेदन।

ज्ञापन में बताया कि दि. 15 नवम्बर 2022 को पारा मे हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा टंट्या भील गाता मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे मोहन नारायण मुख्य वक्ता द्वारा देश के सबसे बड़े संगठन JAYS को आतंगवादी से संबंध व टुकड़ा टुकड़ा गैंग बताया गया। मोहन नारायण इसके सबूत प्रस्तुत करे। संबंधित व्यक्ति के द्वारा आदिवासी समाज के प्रति अभ्रद भाषा का प्रयोग कर आदिवासी समाज को बदनाम करने की कोशिश की है।

मोहन नारायण के विरुद्ध एसटी एससी एक्ट (अत्याचार निवरण अधिनियम 1989) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जावे। यदि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो JAYS संगठन इसके विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगा।

जयस संगठन आज़ाद नगर (भाबरा) ने ज्ञापन सोपकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। ज्ञापन में शामिल मनोज डामोर सामाजिक कार्यकर्ता, अजय बामनिया भील जयस, पंकज भयडिया, सुनील, दिलीप भूरा मुकेश भाबोर, अंकित गोहिल, एंकेश, सुरेश बामनिया,सरदा, परमार, दिनेश मिनामा, दीपक सुनील बामनिया, कमलेश भूरिया, अर्जुन बामनिया, दिलीप बामनिया, चेतान व जयस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.