मांडू में ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी प्राप्त करेंगे विद्यार्थी

0

चंद्रशेखर आजाद नगर

विश्व बैंक परियोजना सहायतित अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों अंतर्गत, शासकीय महाविद्यालय भाबरा के 53 विद्यार्थियों के दल को दिनांक 23/12/2022 को प्राचार्य डॉ. एस .एस .डोडवे व विश्वबैंक परियोजना प्रभारी संदीप बामनिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण पर मांडू रवाना किया गया। 

इस अवसर पर समस्त स्टॉफ  उपस्थिति रहा। प्रस्थान से पूर्व प्राचार्य द्वारा निर्देश दिए गए व भ्रमण के औचित्य को समझाया गया।भ्रमण पर जा रहे दल में स्नातक अंतिम वर्ष के विज्ञान,कला व वाणिज्य संकाय के चयनित 53 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थी अश्मेधा जीवाश्म उद्यान एवं मांडव में ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी प्राप्त करेंगे। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को मांडव के सांस्कृतिक,ऐतिहासिक सामाजिक,आर्थिक परिवेश के बारे में ज्ञानार्जन करना है। भ्रमण में दल प्रभारी के रूप में प्रो. मानसिंह डोडवा डॉ. रेशम बघेल,डॉ. वीरसिंह बरडे, प्रो. भाग्यश्री मसानी व सहायक रोशन मारु शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.