नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने पर पूर्व  अधीक्षकों की बैठक का आयोजन

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद

जनपद शिक्षा केन्द्र के सभा कक्ष में नवीन शैक्षणिक सत्र के पूर्व  छात्रावास में समस्त साधनों को लेकर आज दिनांक 28/05/2019 को जन पद शिक्षा केंद्र में खण्डशिक्षा अधिकारी आर के एस तोमर एवं खण्डस्त्रोत समन्वयक शेलेंद्र डावर ने समस्त अधीक्षकों की बैठक ली जिसमे छात्रावासों की नियमित साधनों साफसफाई को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वप्रथम छात्रावासों में पुरानी सामग्री खारिज कर नवीन सामग्री का उपयोग किया जावे।भवन के रखरखाव करने उनकी मरम्मत के निर्देश दिए गए। नवीन सत्र में छात्रों की सम्पूर्ण  सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई ।जिसमे बिस्तर पलंग गादी तकिये ओर चद्दर संबंधी सामग्री व्यवस्थित करने साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। बच्चे जो शीट अनुसार आवेदन प्राप्त होकर आएंगे ऐसे बच्चों की  प्रोफाइल एवं पंजीयन शत प्रतिशत करने संबंधी ओर समस्त पंजीया दो दिवस में अद्यतन करने के निर्देश दिए गए। समय समय पर परिसर की स्वच्छता हो बच्चो के  टॉयलेट आदि स्वच्छ रखने हेतु अधी क्षको को निर्देशित किया गया।पर्यावरण को लेकर सतर्कता बरतने हेतु अधिक से अधिक पेड़ पौधों लगाए जावे व समय पर नियमित रूप से पानी देने हेतु निर्देश दिए गए। समस्त अधीक्षक 15 जून के पूर्व उक्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर कार्यालय को अवगत करावेंगे।एवं कार्यालय द्वारा दिये गए निर्देशो का पालन समय पर करेंगे साथ ही वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।खण्डस्रोत समन्वयक ने कहा- हम अधीक्षक के एक सम्माननीय पद पर काबिज है ऐसी स्थति में पालक हमारे पास अपने बच्चों की सम्पूर्ण जवाबदारी देकर जाते है ऐसे में हमारा फर्ज होता है कि हम बच्चे के दैनिक दिनचर्या को समझे उसके हाव भाव मे परिवर्तन लावे। व एक ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण करे कि आगे जाकर बच्चे इस देश का समाज का एक नया निर्माण कर सके और आशा करता हु की हम उस कार्य को बढ़े ही गंभीरता से लेंगे और इस कार्य मे हमेशा अग्रणी रहेंगे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.