थाना प्रभारी आज़ाद नगर पर जबरन मारपीट करने का आरोप

0

आरीफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा पर जयस कार्यकर्ता से जबरन मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को आलीराजपुर जाकर ज्ञापन सौपा ज्ञापन। जिसमे एसपी से मांग की गई की अगर थाना प्रभारी को तत्काल नही हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 

इन आरोपो को लेकर दिया ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि ग्राम खेरियामाली की 18 वर्ष युवती आज़ाद नगर भाबरा से ग्राम खेरियामाली के लिए पारस बस में बैठकर जा रही थी। युवती के चिल्लाने के बाद भी उसको उसी के ग्राम निवास रोड़ से 5 किलोमीटर की दूरी पर उतार दिया गया। 5 कि.मी. दूर उतारने को लेकर दूसरे दिन सुबह आज़ाद नगर भाबरा के लिए वापस आई पारस बस को युवती के परिजनों द्वारा रोककर बस चालक व कंडक्टर से बात की गई। इस पर विवाद बढ़ता देख जयस के कार्यकर्ता दिनेश निनामा ने चन्द्रशेखर आज़ाद नगर थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा को फोन लगाकर सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा लड़की को लेकर अपशब्द कहे और सभी को थाने पर बुलाया गया। परिजन के साथ थाने पर पहुचे। आरोप है की जब थाना प्रभारी के चेम्बर में बात करने अंदर गया तो थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा द्वारा बिना कुछ कहे मारपीट शुरू कर दी जिससे उसे दाहिनी आँख पर चोंट आई है। जिस पर जयस कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह को ज्ञापन सौपा गया है। साथ ही अगर थाना प्रभारी को तत्काल नही हटाया तो जयस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

ज्ञापन में ये रहे मौजूद

प्रभारी मुकेश रावत, नितेश अलावा, अरविंद कनेश, रमेश डुडवे, मनोज डामोर, सरदार परमार, दिलीप बामनिया, भारत हिहोर, अर्जुन सिंगाड़, ठाकुर अजनार, सुनील भयडिया, वीरेंद्र वसुनिया, भारत मौर्य, अजय बामनिया, राजेश , जवसिंह नलवाया, महेश डामोर, निहाल सिंह, पर्वत बामनिया, सुरेश, पंकज , ऋतुराज, कैलाश, राकेश, सहित कई जयस आदिवासी सामाजिक कार्यकता दिनेश निनामा के समर्थन में उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.