ढोल मांदल प्रतियोगिता में करीब 100 ढोल हुए शामिल, तीन लोगों को पुरस्कार भी दिए

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

अलिराजपुर जिले के ग्राम बेहड़वा में ढोल मांदल प्रतियोगिता का आयोजन भील सेना संगठन द्वारा किया गया। भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने बताया कि जिले के ग्रामीणों के अलावा देवास, बड़वानी, झाबुआ, सेंधवा, खरगोन, धार जिले से भी प्रतियोगिता में ढोल लेकर ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान करीब 100 ढोल पहुंचे।

दिनभर ढोल मांदल की थाप गूंजती रही। एक ढोल सेंधवा से आया था जो करीब 70 किलो वजनी थी। ये सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। बामनिया ने बताया आगामी भगोरिया को देखते हुए गेर में ढोल-मांदल की मांग बनी रहे और यह परंपरा लुप्त ना हो इसलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भविष्य में भी ढोल मांदल इस्तेमाल होता रहे इसलिए ढोल मांदल वालों को प्रोत्साहित करना प्रतियोगिता का उद्देश्य था। उन्होंने बताया प्रथम इनाम 21 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय इनाम 5100 रुपए दिया गया।

Comments are closed.