झाबुआ लाइव की खबर का असर : बैंक खातों में शून्य लगते ही शिक्षकों का तीन माह का वेतन मिला, बैठक रख मीडियाकर्मियों का किया सम्मान

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

मप्र कर्मचारी कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण पहल ने समस्त जिले के शिक्षको के चेहरे पर उस वक्त खुशियां ला दी जब वे पूरी तरह से आश्रित हो चुके थे समस्त शिक्षक जिनके बैंक खाते के आगे शून्य न होने से विगत 3 माह से परेशानी झेल रहे थे। ऐसी स्थति में विकासखंड चंद्रशेखर आजादनगर के बीआरसी शैलेन्द्र डावर को कई दिनों से समस्या से अवगत कराया जा रहा था। गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद नगर शिक्षकों को तीन माह से बैंक खाते में शून्य नहीं लगाए जाने के कारण झाबुआ लाइव की खबर 26 जून 2019 को प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद हरकत में संबंधित विभाग ने त्रुटि सुधार की, तो वहीं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र डावर ने गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी शिक्षकों का 3 माह का वेतन शून्य नही लगने से परेशान हो रहे शिक्षकों के पक्ष में बात रखी। इसी विभागीय समस्या को लेकर 2 जुलाई को जिले में परामर्शदात्री बैठक का आयोजन किया गया व समस्त संगठन के कर्मचारियों के समक्ष जिसमें कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ के साथ समस्त अधिकारियों के बीच निडरता से इस बात को डावर ने बढ़ी ही तत्परता के साथ रखा। विकासखंड चंद्रशेखर आजाद नगर के क्लर्क तिवारी से वेतन के संबंध में जब बात कही तब उन्होंने कहा कि हमने विकासखंड से सभी शिक्षकों के बिल जनरेट हेतु जिला कोषालय में भेज दिए है लेकिन कुछ प्रमाण पत्रों के कारण जिले में बिल पास पर रोक लगा दी है। ऐसे में समस्त शिक्षक काफी हद तक परेशान हो चुके है। जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संगठन के शैलेंद्र डावर ने अपील की कि जिन शिक्षकों को विगत 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है उनका वेतन तत्काल प्रदाय किया जाए। क्योंकि सभी कर्मचारी हमारे विभाग के लिए जिम्मेदारी से कार्य करते है समस्त शासन प्रशासन जो इस शिक्षा के क्षेत्र में लगए हुए है ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है, के हम भी उनकी ऐसी समस्याओं का निराकरण शीघ्र करे। उन्होंने कहा कि समस्या आज ही आपके द्वारा खत्म कर दी जाएगी, जैसे ही यह समस्या से जिले को अवगत करवाया वैसे ही त्वरित कार्रवाई होने से 24 घंटे के अंदर सभी शिक्षको के खाते में 0 शून्य नही लग रहा था जिससे वेतन नही जमा हो रहा था जमा हो गया। हमारे जिले की शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र की मांग को लेकर अति शीघ्रता से उठाऊंगा। शिक्षक साथियो से निवेदन है कि आप सभी समय पर स्कूलों का संचालन करे। शत प्रतिशत नामांकन, मेपिंग। ऐसे में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने खंडशिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर की अध्यक्षता में राजेंद्र बैरागी व आरिफ हुसैन पत्रकार व दिनेश ने जिलाध्यक्ष की इस महत्वपूर्ण पहल से शिक्षको के चेहरे में खुशिया लाने पर और एक त्योहार जैसा माहौल बनाने पर कर्मचारियों एव अधिकारियों ने शैलेन्द्र डावर और आरिफ हुसैन को पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया। जनपद शिक्षा केन्द्र चंद्रशेखर आजाद नगर ने बधाई दी। इस अवसर पर राजेन्द्र बैरागी ने कहा कि ऐसे वेतन से संबंधित विसंगतियां, एरियर जैसी समस्याओं का निराकरण तत्काल करवाया जाए। इस दौरान शिक्षकों ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जिला कोषालय, मीडियाकर्मियों व समस्त अधिकरियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज चंगोड़, समस्त बीएसी, बीआरसी व स्टाफ मौजूद थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.