जयस की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कहा- शिक्षकों का निलम्बन लिया जाए वापस

- Advertisement -

आरीफ हुसैन/चंद्रशेखर आजाद नगर

कल शुक्रवार से जयस संगठन एडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शनकारी आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया अनशन के साथ किए जा रहे इस धरने में रतलाम से कमलेश्वर डोडियार भी शामिल हुए हैं उन्होंने यह चेतावनी दी कि जब तक निलंबन किए गए दो शिक्षक का निलंबिन वापस नहीं लिया जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा दो शिक्षक बसंत अजनार और सज्जन सिंह जमरा को जिला प्रशासन ने इस आरोप में निलंबित कर दिया कि उन्होंने जयस की एक रैली के दौरान मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ नारेबाजी की थी और जिला प्रशासन ने शासकीय सेवा के अधिनियम के नियमों का उल्लंघन पाया गया था इसी के विरोध में जयस संगठन द्वारा धरना शुरू किया गया बता दे कि बड़ी तादाद में पुलिस बल भी मौजूद रही पर इन्हें रोक नहीं पाई और इनका अनशन जारी रहा कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि यह निलंबन नाजायज है और हमारी आवाज को दबाने के लिए कोशिश की जा रही है जयस इनके आगे नहीं झुकेगा।

आज शानिवार को आज़ाद नगर से पेदल ही निकल गए 24 घण्टे से बैठे अनसन धरने पर जयस संगठन के कमलेश्वर डोडियार जयस संगठन के सभी कार्यकर्ताओ के साथ अलीराजपुर कलेक्टर से मिलने के लिए पेदल निकले। कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि एसडीम सर ने कहा है कि आप लोगो को कलेक्टर मेडम बुला रहे है। क्यों के निलंबित कलेक्टर मेडम ने ही किये है। निलंबिन की वापसी बहाली भी अब कलेक्टर मेडम ही करंगे इसलिए हम पेदल कलेक्टर मेडम से मिलने जा रहे है अगर वहा भी बहाली नही हुई तो हमारा अनसन वहां भी जारी रहेगा।