आरिफ हुसैन@चंद्रशेखर आज़ाद नगर
शादी समारोह में शामिल होने भाबरा आ रहे ग्राम भूतखेड़ी के ग्रामीणों से भरी पिकअप सोमवार रात करीब 10 बजे हादसे का शिकार हो गई थी। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए स्थानीय असपताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
