गर्मी में पानी की समस्या से अब ग्रामीणों को जुझना नहीं पड़ेगा : सरपंच महेश भूरिया

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

ग्राम पंचायत रिंगोल में नलकूप खनन की शुरुआत की गई। ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत गर्मी का मौसम अब धीरे-धीरे दस्तक देने लगा है भीषण गर्मी में ग्रामीणों को कुए, तालाबों के सहारे रहना पड़ता था लेकिन अब नलकूप खनन के द्वारा प्रत्येक गांव मझरे टोले में पानी उपलब्ध होगा पेयजल योजना कार्यक्रम की शुरुआत इंदरसिंह चौहान के द्वारा पूजा अर्चना कर श्रीफल चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बाबू सिंगाड, सरपंच रिंगोल महेश भूरिया, बरझर मंडल अध्यक्ष लाल सिंह चौहान, वार्ड 15 के पंच प्रतिनिधि सुभान गणावा,  रिंगोल, एव कल्याणी बोरवेल के संस्थापक एवं फाउंडर गोपाल बैरागी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ग्रामीणों ने नलकूप खनन पर हर्ष व्यक्त किया है।

Comments are closed.