उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन आईटी व इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थियों ने जानी तकनीक

0

अलीराजपुर लाइव के लिए चन्दशेखर आजाद नगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट-
नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में शासन के निर्देश  पिछले तीन वर्षों से कक्षा 9वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को संस्कृत के स्थान पर वैकल्पिक विषय के तहत व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पढाएं जा रहे विषय अन्तर्गत संचालित आईटी व इलेक्ट्रिकल विषय के प्रायोगिक कार्यशाला के तहत आईटी के विद्यार्थियों को किर्योस्क सेंटर पर भ्रमण करवाया गया। जहां किर्योस्क संचालिका संगीता चौहान ने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि क्रियोस्क के द्वारा बैंक खाता, आधार काड, पैनकार्ड आदि के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कैसे सम्पन्न की जाती हैं। इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थियों को पावर ग्रीड का भ्रमण करवाया गया जहां उपयंत्री वीके वर्मा ने विद्यार्थियों को ग्रिड विद्युत क्षमता, बिजली कैसे प्राप्त होती उसे ग्रीड के माध्यम से घरों तक कैसे पहुचायां जाता हैं व कहां कितने वोल्ट की आवश्यकता होती है इसकी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने बड़े कौतुहल के साथ उत्साहित होकर जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के आईटी अनुदेशक राधेश्याम बिरला व इलेक्ट्रिक अनुदेशक पीयूष गीते ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.